January 12, 2025

गरुड़ में बंद पड़े आधार कार्ड केंद्रों को सुचारू कराने को डीएम को दिया ज्ञापन

बागेश्वर गरुड़ । क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में बंद पड़े आधार कार्ड केंद्रों को सुचारू कराने की मांग उठायी है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा केंद्रों में काम नहीं होने से लोगों को आधार कार्ड बनाने और संशोधन कराने के लिए जिला मुयालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे समय और धन की बर्बादी हो रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य जर्नाजन लोहनी ने कहा विकास खंड की जनसंया करीब एक लाख है। इसके बावजूद यहां केवल दो आधार केंद्र बनाये गये हैं। ब्लॉक कार्यालय में बने केंद्र में आधे दिन तक ही आधार कार्ड बनाये जाते हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस में बनाए गए केंद्र में पिछले एक महीने से काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा डाकघर में पता करने की प्रिंटर खराब होने की बात कही जा रही है। कहा आधार केंद्रों में काम नहीं होने से दूर गांवों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया। इसके बावजूद समस्या का निदान नहीं हो सका। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से जनहित को देखते हुए आधार केंद्रों को सुचारू कराने की मांग की। यहां क्षेपं सदस्य विनीता, आनंद बल्लभ पांडे, जगदीश, देवी दत्त, महेश पांउे, गोविंद सिंह कोरंगा, शंकर सिंह, कमला देवी, रमेश चंद्र जोशी आदि रहे।