October 23, 2024

पाले से फिसलकर खाई में गिरी कार, दो शिक्षक गंभीर घायल

अल्मोड़ा। रामनगर- भिकियासैंण गैरसैंण स्टेट हाईवे में रविवार को भतरौजखान से आठ किमी दूर हउली के पास एक प्राइवेट कार पाले में फिसलकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में स्याल्दे के राजकीय हाईस्कूल चचरोटी में कार्यरत दो शिक्षक घायल हो गये। घायलों को कार का शीशा तोड़कर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हऊली लाया गया जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह स्याल्दे के राजकीय हाइस्कूल चचरोटी में कार्यरत शिक्षक नवीन पांडे (38) पुत्र एचसी पांडे निवासी सतराली ताकुला तथा वीरेंद्र सिंह रावत (40) पुत्र बहादुर सिंह निवासी देघाट प्राइवेट कार से भिकियासैंण से रानीखेत जा रहे थे। सुबह करीब 9:45 पर भतरौजखान से आठ किमी दूर हउली के सौपानी के पास सड़क में पाला गिरने के कारण कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हऊली में भर्ती किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल नवीन पांडे हाईस्कूल चचरोटी में सहायक अध्यापक हिन्दी और नरेंद्र सिंह रावत सहायक अध्यापक गणित के पद पर कार्यरत हैं। कार स्वामी शिक्षक नरेंद्र सिंह रावत खुद कार चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों राकेश खुल्बे, राज नेगी, दीपक मठपाल, त्रिलोक सिंह, हर सिंह रोबिन आदि ने बताया कि सड़क पर गिरे पाले में कार फिसलने लगी और लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।