गरुड़ डिग्री कॉलेज में रेडक्रास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रेडक्रास सोसाइटी का तीन दिवसीय सर्व प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, बीएड प्रशिक्षुओं, एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवियों को प्राथमिक उपचार के गुर सिखाए गए। कुल 60 युवाओं ने प्रशिक्षण में भागीदारी की। समापन पर उन्हें प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सर्व (सोशल इमरजेंसी रिस्पोंस वॉलिटियर) प्रशिक्षण के तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना, स्ट्रेचर का निर्माण करना, आपदा के समय घायल को सुरक्षित स्थान पर ले जाना सहित तमाम अन्य जानकारियां दी गई। समापन दिवस पर जिला रेडक्रास के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें आपदा मॉकड्रिल कराई। प्रशिक्षणार्थियों ने भी शिविर में दिए गए प्रशिक्षण का डेमो दिया। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन अशोक लोहुमी ने कहा कि युवाओं के लिए इस तरह के प्रशिक्षण बेहद जरुरी है। सीखे गए ज्ञान की मदद से वह जरुरत पडऩे पर लोगों की मदद कर सकते हैं। जिला सचिव आलोक पांडे ने कहा कि प्रशिक्षण युवाओं को रेडक्रास जैसी संस्थाओं के प्रति जोडऩे का काम करेगा। उनमें समाज हित में कार्य करने की भावना का विकास होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की मदद भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में युवाओं को फस्र्ट एड के साथ आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी गई। उन्हें रेडक्रास के सिद्धांत, इतिहास और उद्देश्य भी बताए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक मनीष कसन्याल, वाइस चेयरमैन संजय साह जगाती, लेक्चरर भुवन चौबे, राजेंद्र प्रसाद कांडपाल, उमेश, नोडल प्रशिक्षक जगदीश उपाध्याय, ललित जोशी, नरेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे। इधर जिला मुयालय में डिग्री कॉलेज के बीएड संकाय के छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मतदाताओं के पंजीकरण तथा नामों की त्रुटियों को दूर करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन अशोक लोहनी, लक्ष्मी, हेमलता, पूजा, लता, रेनू, तारा सिंह, ललित मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।