January 30, 2026

कृषि और उद्यान विभाग का शीघ्र किया जाएगा एकीकरण: सुबोध 

विकासनगर। चकराता के जाखधार गांव में फलपट्टी उद्घाटन समारोह में प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कृषि और उद्यान विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों विभागों के कार्यों में एकरूपता लाने के लिए जल्द ही दोनों विभागों का एकीकरण किया जाएगा। क्वांसी और चकराता क्षेत्र में फलों की खेती की अपार संभावनाएं हैं। जिसके लिए क्वांसी और चकराता को फलपट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा।चकराता ब्लॉक के जाखधार स्थित जौनसार बावर बागवानी प्रगति समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल और पर्यावरणविद पदमश्री डा. अनिल जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

You may have missed