January 30, 2026

डॉ नवीन भट्ट बने नमामि गंगे के नोडल अधिकारी

उत्त्त्तराखंड ।  गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु जनमानस को जागरुक एवं संवेदीकरण किये जाने के दृष्टिगत राज्य में गंगा की सहायक नदियों के तट पर वृहद स्तर पर सूचना ,शिक्षा एवं संचार गतिविधियां आयोजित किये जाने के उद्देश्य से कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा ,सहकारिता दुग्ध विकास एवम प्रोटोकॉल मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड द्वारा गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु जनमानस को जागरूक और संवेदीकरण किये जाने के हेतु विभिन्न सूचना,शिक्षा एवम संचार गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान,क्लीन गंगा रन स्वच्छता रैली ,नुक्कड़ नाटकों का मंचन ,स्थानिय जनमानस से गंगा स्वच्छता संबंधी संवाद एवम गंगा संगोष्ठि आदि के संचालन व सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाना था ।इस क्रम में कुमाऊँ विश्वविद्यालय योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।इस आशय का नियुक्ति पत्र परिसर निदेशक प्रो जगत सिंह बिष्ट द्वारा राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे के राज्य निदेशक उदय राज सिंह को प्रेषित किया गया।

You may have missed