मजार में चोरी के बाद तोड़-फोड़, कुरान शरीफ की पन्ने भी जलाए, तनाव
देहरादून। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत एक मजार में चोरी के बाद तोडफ़ोड़ की गई। इतना ही कुरान शरीफ के पन्ने भी जला दिए गए। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र तेलीवाला में खेतों के बीचोंबीच स्थित एक मजार में चोरी के बाद तोडफ़ोड़ कर दी गई है। समुदाय विशेष के लोगों का कहना है कि कुरान शरीफ के पन्ने भी जलाए गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने डोईवाला में माहौल बिगाडऩे की कोशिश की है। उन्होंने ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल सीओ, एसडीएम लक्ष्मीराज चैहान के अलावा तमाम चैकियों की पुलिस मौके पर तैनात है।