ज्ञानखेड़ा क्लब और डीके इलेवन ने जीते क्रिकेट मुकाबले
चपावत। ज्ञानखेड़ा मैदान में स्व. चन्द्रकांत बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार से हुआ। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान रवि कुमार ने किया। पहला मुकाबला ज्ञानखेड़ा क्रिकेट क्लब और कोरेक्स इलेवन के बीच खेला गया। ज्ञानखेड़ा क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 16 ओवर में 235 का लक्ष्य कोरेक्स इलेवन के सामने रखा। नीरज चंद ने 25 गेंदों में 82 रन बनाए जबकि महेश कुमार ने 27 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोरेक्स इलेवन की टीम महज दस ओवर में 85 रनों पर ही सिमट गई। निर्मल ने सर्वाधिक अपनी टीम के लिए 18 रन बनाए। ज्ञानखेड़ा के गेंदबाज अमन ने 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं दूसरा मुकाबला छीनीगोठ क्रिकेट क्लब और डीके इलेवन के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए डीके इलेवन ने 16 ओवर में 148 रन का लक्ष्य रखा। दीपक और हरीश ने 31-31 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए छीनीगोठ की टीम 138 रनों पर ही सिमट गई। निर्णायक मनीष कुमार और सोबन रहे। आंखों देखा हाल रोहित और यतेन्द्र बिष्ट ने सुनाया जबकि स्कोरिंग सुभाष ने की।