हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया घेराव
हल्द्वानी। नई पीसीसी गठन के बाद कांग्रेस के भीतर उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचे प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह का नाराज कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दे चुके संजय किरोला व दीपचंद सती ने समर्थकों के साथ प्रदेश प्रभारी का घेराव कर उन्हें अपनी नाराजगी का कारण बताया। इस दौरान दोनों ने ही अपने इस्तीफे की कॉपी भी प्रदेश प्रभारी को लिखित रूप से उपलब्ध करवाई। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने इंदिरा हृदयेश के खिलाफ भी नारेबाजी की। पर बाद में उन्हें शांत करवा दिया गया। प्रदेश प्रभारी हल्द्वानी कांग्रेस कार्यालय स्वराज भवन में आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां नई पीसीसी में जगह पाने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। पर विवाद को देखते हुए कुछ देर के कार्यक्रम के बाद प्रदेश प्रभारी और नेता प्रतिपक्ष सितारगंज के लिए रवाना हो गए।
पीसीसी की सूची में बदलाव की बात सही: अनुग्रह नारायण सिंह
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उस बात को सही बताया। जिसमें प्रीतम सिंह ने बिना जानकारी पीसीसी की सूची में नाम बदलने की बात कही है। अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश से जो सूची हाईकमान को भेजी गई थी उसके बाद सूची में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी। ऐसा क्यों हुआ इस बारे में विस्तार से पार्टी फोरम में ही चर्चा की जाएगी। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हरीश धामी युवा विधायक हैं उनका विरोध को भी पार्टी फोरम पर ही सुना जाएगा। शीघ्र ही इस विषय पर वह सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाकर चर्चा करेंगे।