बदहाल संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर युवाओं का प्रदर्शन
पिथौरागढ़। युवा शक्ति संगठन ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर को शासन प्रशासन के खिलाफ चौथे दिन भी धरना दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से उग्र आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सुरेश जेठा के नेतृत्व में युवाओं ने धरना दिया। उन्होंने कहा बदहाल संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा के कारण उन्हें खामयाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। डिजिटल इंडिया के दौर में व्यास वैली के 12, दारामा वैली के 14 गांव संचार सुविधा से वंचित हैं। इसके बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया। राय में सरकार बदली। लेकिन हालतों में कोई सुधार नहीं आया। एक ओर से सरकारें अंतिम छोर तक विकास की बात करती है। लेकिन विकास तो दूर संचार भी अंतिम छोर में नहीं है। कहा कि अब सीमांत की अनदेखी बर्दास्त नहीं की जाएगी। युवा संगठन के कार्यकर्ता चौथे दिन भी क्रमिक अनशन पर डटे रहे, युवा शक्ति संगठन ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाते हुये कहा कि उनकी मांगों की गंभीरता नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान कमलेश कुंवर, नरेंद्र बिष्ट, विरेंद्र आदि मौजूद थे।
