बैंक यूनियनों ने दी देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी
देहरादून। वेतन में बीस फीसदी बढ़ोतरी और काम के घंटे तय करने आदि 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंक यूनियनों ने शुक्रवार और शनिवार को देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। नेशविला रोड स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक समरदर्शी बड़थ्वाल ने कहा कि वह तीन साल इन मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार कोई हल नहीं निकल पा रहा है। कहा कि 31 जनवरी व 1 फरवरी को सांकेतिक रूप से कार्यबहिष्कार करेंगे। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 11 से 13 मार्च तक तीन दिन दोबारा कार्यबहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी हल नहीं होने पर 1अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। बताया कि हड़ताल में नौ बैंक यूनियनों से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे।
