March 22, 2025

अल्मोड़ा पुलिस ने जनपद में मनाया सीनियर सिटीजन दिवस पूछी उनकी समस्याएं

 

अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा माह के अन्तिम दिवस को सीनियर सिटिजन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश पर आज दिनाॅक- 31.01.2020 को सभी थाना/चैकी प्रभारियों द्वारा सिनियर सिटीजन दिवस मनाया गया। सभी ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी/घरों पर जाकर सम्पर्क/बातचीत करते हुए उनके व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं वृद्धजनों से हाल-चाल पूछा गया। किसी भी सहायता के लिए पुलिस को सूचित करने एवं हर सम्भव सहायता का भरौसा दिलाया गया। कोई समस्या आने पर थाने के नंबर एवम कर्मचारियों को सूचित करने हेतु कहा गया सीनियर सिटीजन द्वारा अन्य विभागों से संबंधित कतिपय सुझाव व समस्याएं थाना प्रभारियों को बताई गई है जिनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों से वार्ता/ पत्राचार किया जा रहा हैl

पुलिस कार्यालय में आयोजित किया गया विदाई समारोह

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 31.01.2020 को पुलिस कार्यालय स्थिति सभागार में एस0आई0वि0 श्री सुरेन्द्र सिंह पॅवार एलआईयू यूनिट चैखुटिया अल्मोड़ा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए पुलिस विभाग को दी गयी सेवाओं की सराहना की गयी तथा उनके सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह का संचालन श्री संतोष बगड़वाल निरीक्षक एलआईयू द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री अशोक कुमार प्रतिसार निरीक्षक, श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल प्रभारी डीसीआरबी, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी यातायात, श्री श्याम सिंह रावत वाचक, श्री हरीश चन्द्र पंत पीआरओ, श्री पूरन सिंह रावत प्रधान लिपिक, श्री गणेश सिंह हरड़िया, श्री दीपक कुमार आंकिक, श्री प्रहलाद राम, श्री सुरेन्द्र रिंग्वाल सहित पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।