आज से शुरू होगा पुरोला में वसंतोत्सव मेला
उत्तरकाशी। पुरोला में एक फरवरी (आज) से शुरू होने वाले वसन्तोत्सव मेले के आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह ने पुलिस प्रशासन के साथ ही अन्य विभागों के साथ बैठक की। बैठक में नगर पंचायत के अंतर्गत लगने वाले वसंतोत्सव मेले के सफल एवं शांति पूर्ण आयोजन को लेकर चर्चा की गई।शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सोहन सिंह ने पुलिस प्रशासन, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित आदि महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को मेले में सहयोग करने सहित मेले में विभागीय स्टॉल लगवाने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मेले का आयोजन का उद्देश्य यहां की सांस्कृतिक, सामाजिक धरोहर का संरक्षण करना है। मेले में स्थानीय देवी देवताओं को भी आमंत्रित करने पर विचार हो रहा है। कलाकारों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सभासद, जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों के साथ बैठक कर व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक, स्वागत, संचालन आदि समितियों का गठन किया गया। जो मेले के सफल संचालन के लिए निस्वार्थ काम करेंगे। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन, मनमोहन चौहान, गीता पंवार, शूरवीर चौहान, धर्म सिंह नेगी, राजपाल पंवार, बलदेव असवाल, बलदेव रावत, बिहारी लाल, अरविंद पंवार, सुभाष नेगी सहित कई संगठनों और विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।फोटो कैप्शन 31 यूकेआई 04 पुरोला में वसंत मेले की बैठक लेते एसडीएम सोहन सिंह।