October 23, 2024

छपाक मूवी दिखाकर छात्राओं को किया महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक 

नई टिहरी। स्थानीय प्रशासन और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नगर पालिका पिक्चर हाल में छपाक मूवी दिखाकर महिला सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने का काम किया। इसके साथ ही मूवी देखने भारी संया में आईं छात्राओं को महिलाओं से सबंधित पहलुओं से अवगत कराया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने भी मूवी देखने पहुंची छात्राओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की हिदायद दी। बौराड़ी स्थित नगर पालिका पिक्चर हॉल में जीजीआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर, माडल स्कूल व सेंट ऐंथोनी के लगभग 500 छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षात्मक नजरिए को लेकर छपाक मूवी दिखाई गई। इसके बाद मुय विकास अधिकारी अभिषेक रोहिल्ला ने छात्र-छात्राओं से सीधे बातचीत कर छात्राओं को मूवी दिखाने को मकसद से अवगत कराया कि महिलाओं को समाज में कई मुद्दों पर चुनौतीपूर्ण होना जरूरी है। छात्राओं व छात्रों को को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के महत्व के बारे में संबोधित करते हुये बताया कि महिला को समान होना समाज में जरूरी है। महिलाओं के बिना बेहतर व स्वस्थ समाज की कामना नहीं की जा सकती है। इस मौके पर डीडीओ पूनम नकोटी, नेहा पाल, रजनी लखेरा व राखी असवाल ने भी मौजुद छात्राओं व छात्रों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से अवगत कराते हुये महिला सशक्तिकरण में इसे अहम कदम बताया।