December 22, 2024

पर्यटन को बढ़ावा देने को हो रहा कौसानी महोत्सव

 

बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एवं स्थानीय संस्कृति एवं उत्पादों को बृहद पहचान दिलाने हेतु एक नवीन पहल के रूप में कौसानी महोत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत की अध्यक्षता में कौसानी पर्यटक आवास गृह में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कौसानी महोत्सव आयोजित किये जाने के संबंध में महोत्सव के आयोजन स्थल, तिथि एवं थीम आदि के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू नेगी द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि कार्यक्रम को भव्यता एवं स्थानीय पहचान दिलाने हेतु अप्रैल माह में इसका आयेाजन किया जाय। जबकि स्थल के बारे में जहॉ एक ओर जीआर्इसी कौसानी़ स्थल का प्रस्ताव प्राप्त हुआ वहीं दूसरी ओर अनाशक्ति आश्रम के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी गरूड़ को यह निर्देश दिये गये कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों स्थल का धरातलीय निरीक्षण कर यह देखें कि किस स्थल पर समारोह का आयोजन किया जा सकता है इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि महोत्सव स्थल के आस पास पर्याप्त मात्रा में जगह हो ताकि महोत्सव में आने वाले व्यापारी आदि को पार्किंग आदि के लिए स्थल मिल सके। साथ ही तिथि के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के पश्चात तिथि निर्धारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में व्यापार संघ अध्यक्षा कौसानी पूजा मेहरा द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि महोत्सव में एक से अधिक स्थलों पर आयोजित किया जाय जिसमें अलग अलग थीमों पर आधारित आयोजन किये जाय। साथ ही महोत्सव के दौरान बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी अलग अलग जगह स्थान की उपलब्धता के आधार पर दुकान आदि लगाने की अनुमति दी जाय। जिस पर बैठक में उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर यह सलाह दी कि इस तरह का आयोजन प्रथम बार हो रहा है इसलिए यह आवश्यक है कि महोत्सव को अधिक स्थलों तक न फैलाते हुए एक सफल महोत्सव को करने का प्रयास किया जाय।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार द्वारा यह सुझाव दिया गया कि बागेश्वर के तर्ज पर कौसानी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु यह आवश्यक है कि महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जाय जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों को सम्मलित किया जाय। उन्होंने होटल एसोसिएशन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे इस नवीन पहल में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें ताकि कौसानी क्षेत्र में एक नवीन व सकारात्मक पहल हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग जैसे जिला पंचायत, पीडब्लूडी, पर्यटन, नगरपालिका आदि महोत्सव के आयोजन हेतु उनके विभाग द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु एक मजबूत रणनीति का निर्माण करें जिस पर आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करते हुए अंतिम रूप से निर्धारित होने वाली तिथि एवं स्थल पर एक भव्य कौसानी महोत्सव का आयोजन किया जा सके। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे भी इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु अपना अधिक से अधिक योगदान दें।
बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख गरूड़ हेमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सुनीता आर्या, जनार्धन लोहनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित मोहन सिंह, ग्राम प्रधान नवीन चन्द्र पाण्डेय, प्रधान कौसानी बचन राम आर्या, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शमा, कपकोट प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्णचन्द्र पलडिया, अधि0अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरूण वर्थवाल, अधि0अभि0 जलनिगम सीपीएस गंगवार, जल संस्थान एम.के. टम्टा, पीएमजीएसवार्इ राजेन्द्र प्रसाद, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।