मुख्यमंत्री 19 फरवरी को बागेश्वर में
बागेश्वर । प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने अवगत कराया है कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखण्ड सरकार जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जिसमें कार्यक्रमानुसार दिनांक 19 फरवरी 2020 बुधवार को 10:40 बजे मुख्यमंत्री आवास से कार द्वारा प्रस्थान कर 10:50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून पहुॅचेंगे। 11:00 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12:00 बजे राजकीय स्ना0 महाविद्यालय बागेश्वर पहुॅचेंगे। 12:05 बजे महाविद्यालय से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:15 बजे 132/33 पिटकुल विद्युत उपगृह मजियाखेत-कफलखेत बागेश्वर का निरीक्षण करेंगे। 12:45 बजे विद्युत उपगृह मजियाखेत-कफलखेत से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:55 बजे उत्तराखण्ड परिवहन निगम बस अड्डा बिलौनासेरा बागेश्वर में बस अड्डे का शुभारम्भ तथा विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास तथा जिला प्रशासन अल्मोड़ा एवं एन.आर्इ.सी. द्वारा विकसित जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति के पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। 02:00 बजे उत्तराखण्ड परिवहन निगम बस अड्डा बिलौनासेरा से कार द्वारा प्रस्थान कर 02:10 बजे राजकीय स्ना0 महाविद्यालय बागेश्वर पहुॅचेंगे। 02:15 बजे महाविद्यालय से हेलीकाप्टर द्वारा जी0टी0सी0 हैलीपैट देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।