December 22, 2024

 अल्मोडा पुलिस ने एम्बूलेन्स से तीन लाख रूपये मूल्य की 576 बोतल हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बरामद

 

अल्मोड़ा । कोतवाली अल्मोडा पुलिस ने चैकिंग के दौरान धारकी तूनी पाताल देबी के पास एम्बूलेंस से 48 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी बरामद करने में बडी सफलता प्राप्त की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा बरिष्ट पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक17-02-2020 को उ0नि0 सन्तोष देवरानी उ0नि0 नबीन जोशी कानि0 विनोद कुमार पीआरडी कमल रौतेला द्वारा एम्बूलेंस संख्या यूए 07पी 3113 को चेक करने पर एम्बूलेन्स के पीछे की तरफ लेटने वाली सीट के नीचे चेम्बर में 288 बोतल क्रेजी रोमियो व्हिस्की पंजाव र्माका व 288 बोतल ओल्ड मांक रम हरियाणा र्माका (कुल 576 बोतल अंग्रजी शराब हरियाणा मार्का कीमत तीन लाख रु0) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार वर्मा ने बताया की अल्मोड़ा पुलिस ने चैकिंग में एंम्बूलेन्स से हरियाणा र्माका शराब बरामद करने पर कोतवाली में मु0अ0सं0 07/2020 धारा 60)72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात काअभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है शराब की तस्करी में प्रयुक्त एम्बूलेंस को सीज किया गया। अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 17व्यक्तियों पर की कार्यवाही

अल्मोड़ा पुलिस ने दिनांक 16.02.2020 को शराब पीकर हंगामा करने पर 17 व्यक्तियों पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक-16.02..2020 को कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा शराब पीकर हंगामा मचाने न्यूसैन्श पैदा करने पर 09 व्यक्तियों तथा चौखुटिया पुलिस 04, लमगड़ा 02, रानीखेत व द्वाराहाट पुलिस द्वारा एक- एक व्यक्ति (कुल 17 ) व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5250 रूपये का संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया।

लमगडा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा युवक से बरामद की दो सोलर बैटरिया

श्री नरसिंह विष्ट प्रचार्य राजकीय महाविद्यालय जैंती द्वारा दिनांक 16.02.2020 को महाविद्यालय से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैटरी चोरी कर लेने केे सम्बन्ध में थाना लमगड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 5/19 धारा 379 भाद बि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग में चौकी प्रभारी जैंती श्री गौरव जोशी कांस्टेबल बसंत कुमार , कॉन्स्टेबल नीरज शाही थाना लमगडा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17.02.2020 को गोपाल सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी जैंती थाना लमगड़ा से दो सोलर उर्जा की बैटरियों को बरामद किया है l इस सम्बन्ध में श्री गौरव जोशी चौकी प्रभारी जैंती ने बताया की अभियुक्त ने पूछ ताछ पर सरकारी सम्पत्ति की चोरी के जुर्म को स्वीकारतें हुए कहा की मेरे द्वारा डिग्री कालेज जैंती की एक बैटरी व जैंती गांव की एक सोलर उर्जा की सरकारी बैटरी चुराई थी। इस पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 379/411/427 भादवि व 02/03 पीडीपी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।