December 22, 2024

बागेश्वर डिग्री कालेज खेल मैदान का वसूलेगा 300 रुपये रोज

बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में कोई भी बाहरी कार्यक्रम और प्रतियोगिता कराना आसान नहीं होगा। महाविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए कई शर्तें लागू कर दी हैं। जिसके तहत यहां होने वाली आगामी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को रोजाना 300 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का भी मानकों के अनुरूप ही प्रयोग करने की इजाजत दी गई है। महाविद्यालय के खेल मैदान में कई बाहरी प्रतियोगिताओं का आयोजन सालों से होता आया है। जिसको लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरव जोशी व अन्य छात्रों ने विरोध जताया था। उन्होंने पूर्व में प्राचार्य को ज्ञापन देकर बताया कि यहां होने वाले कार्यक्रम से कॉलेज में बिना अनुमति के कई बाहरी लोग घुस जाते हैं। साउंड से शिक्षण कार्य में भी व्यवधान उत्पन्न होता है। संसोधनों के उपयोग का भी कॉलेज को लाभ नहीं मिलता। जिसको देखते हुए मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य मनोज उप्रेती की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पुलिस प्रशासन, छात्रसंघ अध्यक्ष और कुमाऊं क्रिकेट क्लब बागेश्वर के पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसके बाद मैदान में हो रही प्रतियोगिता के दौरान ध्वनि यंत्रों का सीमित उपयोग करने, प्रतियोगिता की समय सारिणी महाविद्यालय को उपलब्ध कराने, परीक्षा शुरु होने से पहले टूर्नामेंट समाप्त करने, महाविद्यालय को यसुविधा शुल्क के रूप में तीन सौ रुपये प्रतिदिन देने, होली के मौके पर 10 मार्च को मैच स्थगित करने आदि का निर्णय लिया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष जोशी ने बताया कि बैठक में उनकी लगाई आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर यहां पास हुए निर्णयों के खिलाफ प्रतियोगिताएं या कार्यक्रम हुए तो छात्रसंघ इसका पुरजोर विरोध करेगा। इस मौके पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, सीओ महेश चंद्र जोशी, डॉ. रंजना साह, डॉ. एसएस धपोला, कुमाउ क्रिकेट क्लब के कुंदन दानू आदि मौजूद रहे।