December 22, 2024

ब्रेकिंग : बोहाला अस्पताल के सभी कर्मचारियों का वेतन रोका

बागेश्वर। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बोहाला में तैनात कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ ने दे दिए हैं। इस मामले की जांच प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक कांडा को सौंपी गई है। उन्होंने बोहाला में तैनात डॉक्टर को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकण देने को कहा है। मालूम हो 14 फरवरी को राजकीय एलोपैथिक अस्पताल बोहाला 12 बजे से पहले ही बंद हो गया था। दोपहर बाद पाना के नरेंद्र सिंह, साता का राजू, पूनम देवी और मयो चदबौड़ी उमेद और कुंदन अस्पताल पहुंचे थे। तब तक अस्पताल में ताले लग गये थे। जिससे निराश होकर वे सभी घर लौट गये थे। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत सीएमओ से की। 15 फरवरी को यह खबर छपते ही जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने सीएमओ को मामले की जांच करने तथा कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद सीएमओ ने जांच को टीम गठित की। मामले की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा के प्रभारी चिकित्सक डॉ. हरीश पोखरिया कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टर को पत्र भेजकर तीन दिन के भीतर अस्पताल बंद होने के मामले की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। इधर, सीएमओ डॉ. बीएस रावत ने कहा जांच तक अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारियों को वेतन रोका गया है। जांच में यदि कर्मचारियों की लापरवाही सामने आएगी तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।