December 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 3 किलो 510 ग्राम अवैध चरस के साथ किया अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर । सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* व *क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री महेश चंद्र जोशी के निर्देशन में* जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांकः 20-02-2020 को *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान आरे मण्डलसेरा बाईपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति *रिंकू पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी- आहुलाना सोनीपत, हरियाणा उम्र- 33 वर्ष* से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति से 03 किलो 510 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। उक्त व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 11/20, धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम रिंकू उपरोक्त पंजीकृत किया गया। *बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3,50,000/- रुपये है।* गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 20-02-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।