जनता मिलन में आये 22 फरियादी
बागेश्वर । आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज अयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 22 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें सड़क, विद्युत, आवास एवं शिक्षा आदि से संबंधित शिकायतें दर्ज करायी गयी। अपर जिलाधिकारी ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी।जनता मिलन कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति प्रा0वि0 सेली शामा ने शिकायत कर कहा कि प्रा0वि0 सेली शामा में कार्यरत शिक्षक का स्थानान्तरण गोगिना कर दिया गया हैं उन्होंने कहा कि शिक्षक की वजह से ही विद्यालय में छात्र संख्या बढी हैं यही कारण है कि अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को अन्यत्र जाने से रोका हैं, इसके लिए उन्होंने शिक्षक का स्थानान्तरण रोकने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। रणजीत सिंह निवासी पुरड़ा गरूड ने ब्लॉक मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल निर्माण कराये जाने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को यथोचित कार्यवाही कर आंख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। प्रदीप कुमार निवासी तडीगॉव ने शिकायत कर कहा कि विगत वर्षो में गांव में लीसा दोहन का कार्य हुआ था, परन्तु वन विभाग द्वारा अभी तक लीसा रॉयल्टी की धनराशि वन पंचायत को नही दी गयी हैं, इसके लिए उन्होंने उक्त धनराशि दिलाये जाने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने वन विभाग को जल्द से जल्द अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दियें। रजिया बेगम निवासी नुमार्इश खेत दुग बाजार बागेश्वर ने शिकायत कर कहा कि उनके पडोसी द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया हैं तथा आये दिन उसके द्वारा उन्हें डरा-धमकाया जाता हैं, जिसके लिए उन्होंने कानूनी मदद की गुहार लगायी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागेश्वर को संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।ग्राम प्रधान बिलाडी एवं अन्य ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत बिलाडी के अंतर्गत राजस्व ग्राम नायल धपोला में प्रस्तावित खडिया खनन से उनके गांव में जीविकोपार्जन के साधन खतरे में हैं इसके लिए उन्होंने राजस्व ग्राम नायल धपोला में प्रस्तावित खडिया लीजों को निरस्त करने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जांच समिति गठित की गयी है, जांच समिति द्वारा दिनांक 25 फरवरी, 2020 को मौके पर जाकर सभी तथ्यों की जांच की जायेगी उन्होंने सभी ग्रामीणों से भी अपने तथ्य जांच समिति के सामने रखने को कहा, जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधान गैरखेत सहित अन्य ग्रामीणों ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि विधान सभी क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत कपकोट हरसीला मोटर में ग्राम पंचायत हरसीला से ग्राम पंचायत गैरखेत तथा अम्बेडकर ग्राम पंचायत पोलिंग तक लगभग 04 किमी में मोटर मार्ग में डामरीकरण नही हुआ हैं तथा इस मोटर मार्ग में जगह-जगह पर बडे-बडे गढढे व साइडें टूट चुकी हैं, जिस कारण इस मोटर मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नही हैं वाहनों का आवागमन न होने से समस्त क्षेत्रीय जनता को बहुत भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसके लिए उन्होंने इस मोटर मार्ग्ा में डामरीकरण करवायें जाने की मांग की जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान व सरपंच लेटी ने अपने शिकाती पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत लेटी पटवारी क्षेत्र अमसरकोट में किसानों की जमीन उनके दादा व परदादाओं के नाम से हैं, जिससे किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं तथा जमीन को अपने नाम करने के लिए किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा हैं, जिसके लिए उन्होंने किसानों की समस्या को मध्यनजर क्षेत्र में शिविर लगाये जाने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को शीघ्र से शीघ्र क्षेत्र में शिविर लगाने के निर्देश दियें। मोहन राम निवासी नान कन्यालीकोट ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि उनके आवसीय भवन के पास तुन के पेड़ व उससे होकर गुजर रहें बिजली के तारों से उनके आवासीय भवन का खतरा बना हुआ हैं, इसके लिए उन्होंने तुन के पेड़ को काटने के साथ ही विद्युत के तारे को हटाने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर व अधि0अभि0 विद्युत को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में अधिकारियों से कहा कि जनता दरवार में आने वाले शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करते हुए उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। जन सुनवार्इ में उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0बी0एस0रावत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदश शंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर के0के0तिलारा, कपकोट संजय पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।