November 22, 2024

सल्ट पुलिस ने 25.227 किलोग्राम गाॅजे के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

 

अल्मोडा । थाना सल्ट पुलिस/ एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने 25.227 किलोग्राम गाॅजे के साथ 02 व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनाॅक- 23.02.2020 को थाना सल्ट की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स टीम के थानाध्यक्ष धीरेन्द्र पन्त, उ0नि0 हेमा कार्की, का0 सुरेन्द्र, का0 दिनेश पाण्डे थाना सल्ट एवं का0 मनमोहन सिंह एसओजी अल्मोडत्रा द्वारा कूपी तिराहे निकट मरचूला के पास 1- दिगम्बर पुत्र धरम सिंह निवासी- ग्राम- बागई, पो0- जाटोली रतवान, थाना- चिकसाना, जिला भरतपुर राजस्थान, 2- भोला उर्फ रोहिताश पुत्र भूप सिंह निवासी- ग्राम पो0- ओल, थाना- फरह, तहसील/जिला- मथुरा, के कब्जे से कुल- 25.227 किलोग्राम अवैध गाॅजा (कीमत- 1,26,000 रूपये) बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0- 06/2020 धारा- 8/20/22 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर किया गया है। पूछताछ पर बताया कि गाॅजे को गूलार गाॅव के आस-पास से खरीदकर लाये किन्तु बेचने वाले का नाम हमें नहीं पता। इस गाॅजे कीे छोटी-छोटी पुड़िया बना कर बेचते हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
*अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वर्ष 2020 अब तक एनडीपीएस के 10 मामलों में 185 किलोग्राम गांजा व 2.30 किलोग्राम चरस व 18 ग्राम स्मैक की बरामदगी कर 18 तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है, अभियान जारी है।*