प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया बागेश्वर का भ्रमण
बागेश्वर । डॉ0 आर0एस0 टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें 9 सदस्यीय प्रशिक्षु अधिकारियों का दल जनपद बागेश्वर में आधार भूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम अध्ययन भ्रमण पर बागेश्वर आया हुआ हैं। जो विकास खंड बागेश्वर एवं कपकोट में दिनांक 23 से 29 फरवरी, 2020 तक ग्राम अध्ययन भ्रमण करेंगे। प्रशिक्षण दल ने मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत से विकास भवन कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भ्रमण पर आये हुए अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी एवं अपने अनुभव साझा कियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण भ्रमण पर आयें हुए सभी अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने के बाद कर्इ तरह की कठिनार्इयां आयेंगी मगर उन कठिनार्इयों से पार पाना एक कुशल प्रशासक की पहचान होती हैं इस लिए हमेशा अपने आप को इस तरह से तैयार रखना होगा कि किसी भी कार्य को अपने कार्य कुशलता एवं दक्षता से सम्पादित कर सकें। तथा आम जनमानस के साथ सम्यक व्यवहार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा सकें। उन्होने कहा जिस अधिकारी द्वारा जिस किसी भी विकास खंड की ग्राम सभाओं में भ्रमण किया जायेगा उस ग्राम सभा में संचालित हो रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सड़क, पानी, विद्युत, स्वास्थ तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें तथा ग्रामवासियों की समस्याओं को भी समझने का प्रयास करें तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए की जाने वाली कार्यवाही से भी अपनी आंख्या प्रस्तुत करें।इस अवसर पर अपर जिलाघिकारी राहुल कुमार गोयल ने सभी अधिकारियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने के बाद सभी अधिकारियों को अपने कार्य दक्षता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही शासन व आम जनमानस के बीच एक कडी के रूप में कार्य करना होता हैं इसलिए यह जरूरी हैं कि वे जो भी कार्य करें उसमें समन्वय का भाव होना जरूरी हैं। उन्होने कहा सभी अधिकारियों को शासन स्तर से निर्गत किये जाने वाले शासनादेश एवं गार्इडलार्इन का अध्ययन निरन्तर करते रहना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी कार्य को धरातली रूप देने में किसी प्रकार की कोर्इ भी कठिनार्इ उत्पन्न न हो।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, पुलिस उपधीक्षक संगीता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पांडे, लोनिवि के0के0तिलारा, संजय पांडे, पेयजल निगत सीपीएस गंगवार, जिला कार्यक्रत अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट तथा पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ अपने अनुभव साझा कियें।प्रशिक्षु अधिकारियों में जितेन्द्र वर्मा, निहारिका सेमवाल, अमित जैन, अंकिता जोशी, विमल रावत, तनवीर सिंह मारवाह, विवेक सिंह कुटियाल, आशीस कुमार खुदलानी तथा प्रणव कुमार शामिल हैं।