कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के साथ ही प्रशासन हाई अर्लट पर , स्कूलों में छुट्टियां घोषित
डाक्टरों एवं स्टॉफ को दी सैंपलिंग-उपचार की ट्रेनिंग
देहरादून। कोरोना वायरस के डब्लूएचओ के महामारी घोषित करने एवं देश में लगातार मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड में भी विभाग हाई अलर्ट पर है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचएम की ओर से दून मेडिकल कॉलेज में एक कार्यशाला आयोजित कर डाक्टरों एवं स्टॉफ को कोरोना की पहचान, उपचार एवं इसके लिए आपसी समन्वय के बारे में ट्रेनिंग दी गई। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, जिले के नोडल अधिकारी डा. दिनेश चैहान, कयूनिटी मेडिसन के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिव कुमार यादव ने बताया कि उत्तराखंड में अभी तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है। डाक्टरों एवं स्टॉफ को किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलानी है और मरीजों एवं तीमारदारों को भी ऐसा करने से रोकना है। उन्होंने वायरस, मरीजों के बारे में जानकारी दी। माइक्रोबॉयोलॉजी के एचओडी डा. शेखर पाल ने सैंपलिंग एवं टीबी एंड चेस्ट विभाग के एचओडी डा. अनुराग अग्रवाल ने उपचार के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ कल उत्तराखंड सरकार ने मार्च महीने तक 1 से 12वी तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
संचालन एनॉटमी के एचओडी डा. एमके पंत ने किया। इस दौरान डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, रायपुर सीएचसी प्रभारी डा. आनंद शुक्ला, डब्लूएचओ के डा. विकास शर्मा, डा. केसी पंत, डा. एसडी जोशी, डा. एमके पंत, डा. विकास सिकरवार, डा. जैनेंद्र कुमार, डा. विजय भंडारी, डा. तन्वी सिंह, चीफ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।