बागेश्वर में कोरोना आपदा से निबटने को फायर स्टेशन हुआ अलर्ट
बागेश्वर । पुलिस उपमहानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशानुसार अग्निशमन एवं आपात सेवा के कार्मिकों को एक सप्ताह का आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिये जाने के तहत श्पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार दिनांकः 11-03-2020 से फायर स्टेशन बागेश्वर में चलाये जा रहे एक सप्ताह का आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आज दिनांक: 16-03-2020 को प्रभारी फायर स्टेशन बागेश्वर की उपस्थिति में एस0डी0आर0एफ0 कपकोट से आयी हुई प्रशिक्षक टीम द्वारा फायर सर्विस के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के दौरान रोप द्वारा रिवर क्राॅसिंग तथा कैजुअल्टी को स्ट्रेचर में बांधकर कैरी करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया ।