December 22, 2024

बागेश्वर में सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन , डीएम को सौंपा ज्ञापन  

बागेश्वर। खांकर-सकीड़ा मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुस्साए ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बाद भी उनके क्षेत्र को आज तक मोटर मार्ग से नहीं जोड़ा गया है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जीवन लाल के नेतृत्व में सकीड़ा और खरेही के ग्रामीण बुधवार को डीएम कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत व वन पंचायत खांकर तथा सकीड़ा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद लोनिवि ने सर्वे का कार्य पूरा किया। भू-वैज्ञानिकों ने भी अपनी रिपोर्ट दी। इस आधार पर विभाग ने संपूर्ण औपचारिकता पूर्ण की जा चुकी है। मंगलवार को नायब तहसीलदार काफलीगैर, लोनिवि के अधिकारियों की उपस्थिति में सड़क निर्माण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान खांकर के कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की, जबकि खांकर में मात्र आधा किमी वन पंचायत और बेनाम भूमि ही सड़क निर्माण में आ रही है। सकीड़ा गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव हैं। सड़क नहीं होने से उन्हें आज भी मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। सभा के बाद इस आशय का ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस मौके पर बालकृष्ण, बंशीलाल, प्रमोद कुमार, मोहन लाल, नवीन चंद्र, सुशील तथा नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।