December 22, 2024

 बैजनाथ पुलिस ने गैर जमानती वारन्टी को  नोएडा से किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार थाना/चौंकियों में लम्बित वारंटों की शत प्रतिशत तामीली किये जाने के क्रम में *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा* गैरजमानती वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा दिनांकः 19-03-2020 को फौ0वा0सं0- 231/18 धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बंधित गैरजमानती वारंटी *भुपेन्द्र सिंह पाल पुत्र श्री शिवराज सिंह निवासी- सेक्टर 31 निठारी, थाना- नोएडा, उ0प्र0* को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी को आज दिनांकः 20-03-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  में म0उ0नि0 निधि शर्मा आरक्षी पान सिंह आरक्षी राजेन्द्र सिंह रहे।