हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने की सेंचुरी की 2 बसे , एक केएमओयू बस व एक टैक्सी सीज
हल्द्वानी । 31 मार्च तक घोषित लाॅक आउट के शासन के फरमान के बाद भी काठगोदाम क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चलते हुए 05 वाहनों को परिवहन विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही सीज कर दिया गया। सोमवार की दोपहर आरटीओ राजीव मेहरा के निर्देशन में सीजर की बड़ी कार्यवाही की गई। परिवहन विभाग की टीम ने सेंचुरी पेपर मिल की दो बसें नम्बर यूके 04 पीए0 0880 तथा यूके0 06 पीए0 0427 जोकि सवारियाॅ ढो रही थी इसके अलावा केएमओयू की बस संख्या यूके0 04 पीए0 0360 जोकि पर्वतीय क्षेत्र को सवारियाॅ लेकर जा रही थी तथा टैक्सी संख्या यूके0 04 टीए0 1996 जो हल्द्वानी से देहरादून सवारियाॅ लेकर जा रही थी को चैकिंग के दौरान मौके पर ही सीज कर दिया।
आरटीओ श्री मेहरा ने कहा कि लाॅक आउट के दौरान सभी प्रकार का पब्लिक ट्रांसर्पोटेशन प्रतिबन्धित है लिहाजा अग्रिम आदेशों तक किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन न करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान सहायक परिवहन अधिकारी डाॅ गुरूदेव सिंह, विमल पाण्डे, परिवहन कर अधीक्षक कुलवन्त सिंह चैहान आदि मौजूद थे।
——————————————
2. जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सभी खनन पट्टों तथा स्टोन क्रेशसर्स तत्त्काल प्रभाव से ई -रवन्ना की व्यवस्था को बन्द कर दिया। उन्होंने बताया कि जनपद के 44स्टोन क्रेशर्सस तथा स्क्रीनिंग प्लान्ट के साथ ही कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के दो तथा गोला, कोसी, नन्धौर तथा दबका में वन विकस निगम के चार खनन पट्टों की इ-रवन्ना आईडी बन्द कर दी है। जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्यवाही खनन विभाग द्वारा संक्रमण के दृष्टिगत की गई है। इसके साथ ही बेतालघाट के तीन निजी खनन पट्टों की भी आईडी बन्द कर दी गई है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने जनपद के सभी स्टोन क्रेशर्सस स्वामियों तथा पट्टा धारकों से कहा है कि प्रदेश के बाहर जाने पर प्रतिबन्ध हैं ऐसे में जो श्रमिक उनके वहाॅ कार्यरत हैं उन्हें अपने यहाॅ कार्य स्थल पर रखे बाहर न जाने दे तथा नियमित रूप से उनका स्वास्थ्य परीक्षण तथा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इस प्रकार के उपाय सुनिश्चित किये जाये कि कोई भी श्रमिक एवं कार्मिक संक्रमित न होने पाये। इस संबंध में श्रमिकों को भी जागरूक किया जाये।