November 22, 2024

अस्पताल कोरंटाइन से दो विदेशी पर्यटक फरार

नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल के कोरेंटाइन में बीते तीन दिन से भर्ती दो विदेशी पर्यटक सोमवार को बगैर जानकारी दिए फरार हो गए। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। इस दौरान अस्पताल तथा स्थानीय लोगों की सूचना पर सैलानियों को मल्लीताल बाजार क्षेत्र से बरामद किया गया। जिसके बाद उन्हें एहतियातन मोतीनगर हल्द्वानी भेजा गया है।जानकारी के अनुसार वेल्जियम तथा इजराइल से नैनीताल घूमने आए युवक और युवती बीते शुक्रवार को नैनीताल में कमरा तलाश रहे थे। कोरोना के प्रकोप के चलते विदेशियों को यहां रूम नहीं दिया गया। इस दौरान वह बीडी पांडे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन ने विदेशियों के कोरोना से संक्रमित होने संबंधी सेंपल लिए। जबकि उन्हें अस्पताल के कोरेंटाइन में भर्ती कर दिया गया। सोमवार तड़के विदेशी पर्यटकों ने छुट्टी की मांग की। जिस पर अस्पताल ने उन्हें 11 बजे हल्द्वानी भेजने की बात कही। जिसके बाद 1 बजे तक पर्यटकों को अस्पताल में रुकने को कहा गया। इसी दौरान स्टाफ की गैरमौजूदगी में पर्यटक यहां से भाग निकले। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन सैलानियों की खोजबीन में जुट गया। मल्लीताल बाजार की एक दुकान से फल खरीदने पहुंचे पर्यटकों की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह समझाते हुए सैलानियों को वापस अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी के अनुसार पर्यटकों को जिला प्रशासन को सूचित कर एहतिहातन मोतीनगर हल्द्वानी भेज दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट के आधार पर वह कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा।
19 घंटे में भी नहीं मिला वाहन
नैनीताल। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से आ‌वश्यक इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उक्त विदेशियों को ले जाने में हुई देरी ने व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन इस बाबत बताने को तैयार नहीं है, लेकिन अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बीती सायं 6 बजे प्रशासन को विदेशी सैलानियों को सोमवार को मोतीनगर ले जाने को सूचना दे दी गई थी। सुबह वाहन मिलने में देरी के चलते ही विदेशी भाग गए। अस्पताल प्रबंधन के बार-बार फोन करने पर दिन में लगभग 19 घंटे बाद 1.&0 बजे उन्हें जल संस्थान के वाहन से मोतीनगर भेजा जा सका।
खुर्पाताल में कार में रह रहे विदेशियों के सेंपल लिए
स्पेन से घूमने आए दो पर्यटक रविवार देर रात्रि खुर्पाताल क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्हें यहां होटल में कमरा नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्होंने सड़क किनारे अपने वाहन में ही रात काटी। इधर सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्यटकों के सेंपल लिए। जिसके बाद दोनों पर्यटकों को हल्द्वानी भेजा गया।