महा बिग ब्रेकिंग: आज रात 12 बजे पूरे देश मे लॉकडाउन: प्रधानमंत्री
घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह से पाबंधी: प्रधानमंत्री
इसको जनता कर्फ्यू से बड़ा माना जाए, यह एक तरह का कर्फ्यू ही है: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम सम्बोधन की खास बातें
21 दिन का पूर्ण लॉकडाउन पूरे देश मे जारी रहेगा लॉकडाउन
अगर 21 दिन नही संभले तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा, कई परिवार बर्बाद हो जाएंगे।
21 दिनों के लिये घर मे रहे, घर मे रहे और सिर्फ घर मे रहे: प्रधानमंत्री
घर से बाहर पड़ने वाला एक कदम कोरोना आपके घर आ सकता है: प्रधानमंत्री
इसके अलावा कोई और विकल्प नही है इससे बचने का, मै प्रधानमंत्री होने के नाते नही घर का सदस्य होने के नाते कह रहा हु: प्रधानमंत्री
ये समय हमारे संकल्प को मजबूत करने का है।
याद रखना है जान है तो जहान है।
जब तक देश मे लॉक डाउन की स्तिथि है हमे अपना वचन निभाना है, अपना संकल्प निभाना है,
जो खुद को खतरे में डाल कर काम कर रहे है उनके लिए सोचिए, अस्पताल प्रशाशन के लोग, एम्बुलेंस ड्राइवर, वार्ड बॉयज, सफाई कर्मचारियों के बारे मे सोचिए
जो सड़को को सैनीटाइज कर रहे उनके बारे मे सोचिए
मीडिया और पुलिस वालों के लिए सोचिये और उनके लिये प्रार्थना करे।
कोरोना पर देश और राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है
आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए काम लगातार चल रहा है
गरीबो के लिये मुसीबत की घड़ी, उनके लिए भी ज़रूरी काम किये जा रहे है।
जीवन जीने के साथ साथ जीवन बचाने के लिये जो ज़रूरी है उसके लिये भी हमे ही सोचना पड़ेगा।
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 15000 करोड़ का पैकेज
मेडिकल और पैरामेडिकल पर काम जोरो पर
स्वास्थ सेवा ही सभी राज्यो की प्राथमिकता होनी चाहिये
प्राइवेट लैब और अस्पताल इस चुनोती मे सरकार से साथ काम कर रहे है।
किसी भी तरह की अफवाहों और अंधविश्वास से बचे।
बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई दवाई ना ले
हर भारतीय स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करेगा यही मेरा विश्वास
हर हिंदुस्तानी इस संकट का मुकाबला करेगा और इससे निकलेगा
आप अपना और अपनों का ध्यान रखिये । खुद बचे ओर देश को बचाये।