November 13, 2024

 दिल्ली  की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी करे काम  : पिरशाली 

देहरादून। आम आदमी पार्टी की प्रदेश संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने देशव्यापी लॉकडाऊन को जरूरी कदम बताते हुए कहा कि दुनियाभर से आ रही कोरोना की भयावह तस्वीरों को देखते हुए हमारी सरकार ने समय पर लॉक डाउन का फैसला लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है जो इस वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना की रोकथाम में मददगार सिद्ध होगा। इस समय सभी रायों की सरकारें चाहे वो किसी भी पार्टी की सरकार हो केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलते हुए इस महामारी से निपटने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। यह समय थोड़ा मुश्किल भरा है लेकिन सावधानी बरतने से हमारा बचाव होगा, इसलिए सरकार व विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही सलाह का अनुपालन करना हर एक नागरिक का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस अफरातफरी का सबसे यादा असर हमारी गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब वरग के लोगों पर पड़ रहा है, इसलिए सरकार को उनके हितों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कोरोना से मुकाबला जितना जरूरी है उतना ही जरूरी हमारी गरीब जनता की देखभाल भी है इसलिए सरकार गरीबों के खानेपीने के समान का आपूर्ति सुनिश्चित करे और कालाबाजारी के खिलाफ भी सत कदम उठाये। जो मेडिकल स्टॉफ कोरोना के इलाज में लगे हैं उन्हें सरकार द्वारा सुरक्षा के समुचित उपकरण प्रदान किये जाने चाहिए व आवश्यक उपकरणों की खरीद समय रहते कर लेनी चाहिए, उत्तराखंड में वेंटिलरों की खासी कमी है, जांच केंद्र बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। श्री पिरशाली ने कहा कि राय सरकार द्वारा मजदूरों को 1000 रुपये की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की गई है, यह राशि कम से कम 2500 होनी चाहिए और यह पंजीकृत व अपंजीकृत दोनों प्रकार के मजदूरों को दी जानी चाहिए।इस मामले में अभी तक दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सबसे बेहतरीन कार्य किया है। दिल्ली सरकार ने 45000 नई आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए, 70 वाटर कैनन टैंकों में सैनिटाइजर भरवा कर दिल्ली को सैनिटाइज किया जा रहा है। बस मेट्रो सड़कों और पार्कों को सैनिटाइज किया जा रहा हैस 3200 रिटायर डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुला लियास 700 मोहल्ला क्लीनिक में टेस्टलैब और आइसोलेशन वार्ड बना दिएस रिलीफ फंड, मेडिकल फैसिलिटी, मास्क और सेनीटाइजर की फ्री होम डिलीवरी की जा रही हैस लोक डाउन के दौरान घर रहने वालों की सैलरी की व्यवस्था कर दीस विधवा व बृद्धा पेंशन दोगुनी कर दी है। रैन बसेरे में गरीब लोगों के कहने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि हमारा उत्तराखण्ड सरकार से अनुरोध है कि वो भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रदेश में सुविधा मुहैय्या कराने का प्रयास करें व दिल्ली मुबई में फंसे उत्तराखंडियों को वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाए। मुबई से आ रही तस्वीरों में उत्तराखण्ड के हमारे नौजवान रेलवे स्टेशन पर भूखे बैठे हैं, उनको सरकार की मदद से खाना पहुचाने की व्यवस्था करें। मेरी उत्तराखण्ड की जनता से अपील है कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग करें।