बैजनाथ थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट का सराहनीय कार्य
बागेश्वर, गरुड़ । एक बुजुर्ग महिला जो पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण अपने मायके कौसानी से अपने घर हरिनगरी, बैजनाथ नहीं जा पाई थी। जो आज सुबह पैदल ही कौसानी से हरिनगरी की ओर आई तथा इस दौरान जब यह बुजुर्ग महिला बैजनाथ पहुंची तो *थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा* पूछने पर महिला ने बताया कि मैं सुबह 07:00 बजे कौसानी से पैदल-पैदल अभी 12:00 बजे बैजनाथ पहुची हूँ व मुझे हरिनगरी जाना है तथा पैदल जाने मे 4 घंटे और लगेंगे, मैं बहुत थक गई हूँ अब मैं नही चल पाउंगी। बुजुर्ग महिला की परेशानी को देखते हुवे थानाध्यक्ष द्वारा अपने सरकारी वाहन से महिला को उसके घर हरिनगरी सकुशल छोड़ा गया। पुलिस द्वारा किये गये मानवीय कार्य के लिये महिला द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया एवं लंबी उम्र की कामना की गई।
थानाध्यक्ष के इस शानदार कार्य की क्षेत्र में सर्वत्र चर्चा हो रही हैं।
