December 6, 2025

एक माह का वेतन राहत कोष में देंगे पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल

अल्मोड़ा। कोरोना वायरस की रोकथाम व पीडि़त लोगों की सहायता के लिए पूर्व विस अध्यक्ष व वर्तमान विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल आगे आए हैं। कुंजवाल ने कोरोना पीडि़त लोगों की मदद के लिए एक माह का वेतन राहत कोष में देने की बात की है। इसके साथ ही कुजंवाल ने अपने विस क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैंती, लमगड़ा, धौलादेवी केंद्रों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए विधायक निधि से 15 लाख देने की बात की। उन्होंने कार्यदायी संस्था से 15 लाख मुय चिकित्साधिकारी को जल्द अवमुक्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना से पीडि़त लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। इसके साथ ही जरूरी संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक रहने की बात की। उन्होंने कहा कि जागरूक होकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।