December 12, 2024

अल्मोड़ा पुुुलिस ने  लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर  13 व्यक्तियों पर की कार्यवाही, 2 वाहन सीज

 

अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना वायरस को रोकने हेतु लगाए गए *लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध* सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 27.03.2020 को *भतरौजखान पुलिस* उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त द्वारा भिकियासैण में *त्रिलोक सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी- रीतिया*, भिकियासैण द्वारा द्वारा लोक न्यूसैन्स पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की *धारा-81* के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त *सोमेश्वर पुलिस* द्वारा वाहन संख्या *यूके-01बी-2227 के चालक विजय वर्मा* निवासी चनौदा सोमेश्वर, *महिलाथाना पुलिस* द्वारा वाहन संख्या- *यूके-06यू-8838 के चालक विवेक तिवारी* निवासी- एनटीडी अल्मोड़ा को *लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने* पर चालको के विरुद्ध कार्यवाही कर *दोनों वाहन सीज* किये गये हैं। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा टैक्सी-01, दोपहिया वाहन-02, महिलाथाना- टैक्सी-01, दोपहिया-01, चैखुटिया- टैक्सी-05 *कुल- 10 वाहन* चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर *5000 रूपये का संयोजन जमा* किया गया है।

पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होने पर एनटीडी पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से 18 मजदूरों को दिलाया खाद्य सामग्री

दिनाॅक- 27.03.2020 को पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि बिहार के *18 मजदूर* सैन्ट्रल स्कूल स्यालीधार के पास रूके हुए हैं *लाॅक डाउन के चलते इनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है।* सूचित होने पर एन0टी0डी0 चौकी प्रभारी श्री संतोष देवरानी द्वारा मौके पर जाकर मजदूरों से सम्पर्क किया गया उनके द्वारा बताया गया हमारा ठेकेदार घर चले गये और हमारे पास खाने का कोई सामान भी नहीं है। जिस पर *स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं से सम्पर्क* किये जाने के उपरान्त श्री दीपक मेहता, श्री बिट्टू कर्नाटक, श्री सौरभ वर्मा, रोहित द्वारा 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, 05 किलो दाल, 2.5 लीटर तेल, नमक, मासाले, आदि सामान उपलब्ध कराया गया। उक्त सामान को पुलिस द्वारा स्यालीधार के पास रूके 18 मजदूरों के पास पहॅुचाया गया तथा *हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। जिससे मजदूरों द्वारा पुलिस एवं स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया गया।*