60 वर्षीय महिला ने अपने जीवन भर की कमाई पीएम केयर फंड में दान दी
चमोली। कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के आह्वान पर गौचर की एक 60 वर्षीय महिला ने अपने जीवन भर की कमाई पीएम केयर फंड में दान दी है। यह धनराशि 10 लाख रुपये की है। बता दें कि गौचर निवासी देवकी भंडारी (60 वर्ष) के पति रेशम विभाग से सेवानिवृत्त हुए। अब वह इस दुनिया में नहीं है। देवकी भंडारी की अपनी संतान नहीं हैं। वह गरीब बचें को पढ़ा भी रही है। कोरोना वायरस के संकट की इस घड़ी में उन्होंने अपने जीवन में कमाई सारी पूंजी पीएम केयर फंड में दान दे दी है। उन्होंने 10 लाख रुपये का चेक पीएम केयर फंड में दिया। देवकी भंडारी बताती हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने ये निर्णय लिया है। देवकी देवी के इन प्रयासों की चारो तरफ चर्चाएं हो रही है। गौचर नगरपालिका के सभासद अनिल नेगी ने कहा है कि उन्हें अपनी बड़ी बहन देवकी की इस दानवीरता पर बहुत गर्व है।
शाक्य बौद्ध समुदाय सीएम राहत कोष में दिए 23 लाख रुपये
प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए शाक्य बौद्ध समुदाय की ओर से मुयमंत्री राहत कोष में कुल 23 लाख रुपये की राशि दी गई है। शाक्य बौद्ध समुदाय की ओर से आध्यात्मिक नेता एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य ने मुयमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उक्त राशि के चेक भेंट किए। कुल 23 लाख रुपये की राशि में से एचएच शाक्यृत्जीन, एचएच रत्ना वज्र शाक्य और एचएच ज्ञान वज्र शाक्य द्वारा 3 लाख रूपये, डोलमा फोड्रांग द्वारा 3 लाख रुपये, न्गोर पाल एवाम चोडान द्वारा 3 लाख रुपये, शाक्य कालेज द्वारा 3 लाख रुपये, द ग्रेट शाक्य मोनलाम फाउंडेशन द्वारा 5 लाख रुपये, शाक्य ननरी द्वारा 3 लाख रुपये और शाक्य सेंटर द्वारा 3 लाख रुपये का अंशदान किया गया है। मुयमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरी मानवता की लड़ाई है। सभी के सहयोग और समिलित प्रयासों से इस महामारी से मानवता की जीत होगी।
स्वामी शिवानंद सरस्वती ने1लाख का चेक पीएम राहत कोष में दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना पीडि़तों की मदद को धर्मनगरी के साधु-संत लगातार आगे आ रहे हैं। इसमें अब गंगा रक्षा के लिए आंदोलन चलाने वाली संस्था मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती भी मदद को आए हैं। उन्होंने सोमवार को अपनी पेंशन राशि से एक लाख रुपये की राशि का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह को दिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कासमपुर बहादराबाद के प्रधानाध्यापक अमित कुमार चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी के माध्यम से 25 हजार रुपये मुयमंत्री राहत कोष में दान दिया।