कोरोना संकट में प्रसिद्ध आढ़ती नवीन आलू कम्पनी ने गरुड़ को भेजी राहत, भाजपा ने अम्बेडकर जयन्ती पर गरीबो तक पहुचाया राशन
बागेश्वर, गरुड़ । भाजपा कार्यालय गरूड़ मे भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उनके फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किये । तत्पश्चात अंबेडकर गांव लखनी मे व कटारमल , पाटली ग्राम सभा में जाकर गरीब मजदूरों को 50 राशन कीटों का वितरण किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि इसके लिए मूल रूप से गरूड़ निवासी हल्द्वानी के नामचीन व्यवसायी नवीनआलूकंपनी_NAC …के मालिक श्री महेश गोस्वामी और श्री नवीन गोस्वामी जी ने अपने पिताश्री ( स्व० धन गिरी गोस्वामी ) के पदचिन्हों पर चलते हुए दरियादिली का परिचय दिया है, उन्होंने इस कोरोनावायरस महामारी के संकट में जूझ रहे गरीब बेसहारा परिवारों और अन्य जरूरतमंदो के लिए दो कुंतल चावल,दो कुंतल आटा, दो कुंतल आलू, और एक कुंतल प्याज हल्द्वानी से भेजा हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनकी इस उदारता का गरूड़ विकास खंड की वो जरूरत मन्द जनता एवं भारतीयजनतापार्टी_बागेश्वर उनका आभार व्यक्त करतीं हैं,
