बागेश्वर में पुलिस उपाध्यक्ष ने टाली अपनी शादी, लॉक डाउन ड्यूटी को दी तरजीह
बागेश्वर । कुछ लोगो मे समाज व देश सेवा का जज़्बा इतना कूट कूट कर भरा होता है कि उसके सामने उन्हें फिर सब चीजें न्यून नजर आने लगती है । ऐसा ही एक वाकया आज यहाँ देखने को मिल रहा है। महामारी कोरोना वायरस से बचाव/रोकथाम हेतु जनपद में लाॅकडाउन ड्यूटी में तैनात सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक कपकोट द्वारा लाॅकडाउन के चलते कर्त्तव्य के लिए आज 14 अप्रैल 2020 को होने वाली अपनी शादी को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया गया कि वर्तमान में देश कोरोना वायरस की महामारी के संकट से गुजर रहा है इसलिए स्थिति सामान्य होने तक शादी की तिथि स्थगित करने का निर्णय लिया है, हमारा प्रथम कर्त्तव्य देश की सुरक्षा है।
सुश्री संगीता की इस कर्तब्य परायणता की हर जुबां आज यहाँ दाद दे रही हैं।