पूर्व नौ सैनिक कल्याण समिति सचिव दीप चन्द्र जोशी ने डीएम को सौंपा पीएम केयर्स राहत कोष में एक लाख 21 हजार 7 सौ रुपये का चेक
हल्द्वानी। पूर्व नौ सैनिक कल्याण समिति हल्द्वानी ने कोविड-19 में प्रभावतों तक राहत देने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स राहत कोष में अंश दान दिया है। समिति ने आपसी सहयोग से एकत्रित एक लाख 21 हजार 7 सौ रुपये की धनराशि का ड्राफ्ट जिलाधिकारी सविन बंसल को सौंपा। इसके अलावा समिति के सदस्य 1 लाख 44 हजार 311 रुपये सीधे पीएम राहत कोष में जमा भी कर चुके हैं। समिति के सचिव दीप चंद्र जोशी ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष आनंद सिंह ठठोला, अध्यक्ष जैसी भट्ट व जनरल सेकेट्री एचसी भट्ट के अलावा गोविंद सिंह कोरंगा सहित 49 सदस्यों से प्राप्त धनराशि डीएम को सौंपी गई। समिति ने प्रशासन को जरूरत होने पर हर संभव मदद का भरौसा भी दिलाया है। इसके अलावा समिति के 14 सदस्यों ने राहत कोष में सीधे राशि भेजी है। डीएम बंसल ने समिति के पहल की सराहना की है। सचिव जोशी ने बताया कि देश में किसी भी आपदा के समय समिति में हमेशा सहयोग दिया है। वर्ष 2002 में स्थापना के बाद उत्तराखंड में 2013 में केदारनाथ त्रासदी के समय भी समिति सहयोग दे चुकी है। इसके अलावा समिति सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रही है।