ग्राम प्रधानों को करोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग मुखर
बागेश्वर। बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों को गांव में ही होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। इस कारण ग्राम प्रधानों की जिमेदारी और बढ़ गई है। गांव में सेनेटाइजर का स्प्रे करने से लेकर लोगों को जागरूक करने की जिमेदारी पर उन्हीं पर है। अब प्रधानों ने उन्हें कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग शुरू कर दी है। इस आशय का एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुयमंत्री को भेजा है। गुरुवार को ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष हिमांशु खाती एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा से मिले। उन्हें मुयमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा जिस तरह स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, नगर निगम कर्मी, मीडिया कर्मी आदि को कोराना वॉरियर्स घोषित किया है और उनका बीमा किया है। उसी तरह ग्राम प्रधानों को भी वॉरियर घोषित किया जाए। इन दिनों बाहरी रायों से कई प्रवासी लौटकर अपने गांव आ रहे हैं। उनकी दिनचर्या पर प्रधानों ने हमेशा नजर बनाए रखनी है। इसकी सूचना प्रशासन को देनी है। साथ ही प्रधान गांव में सेनेटाइजर का स्प्रे से लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस समय वे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अन्य कर्मियों की तरह प्रधानों का बीमा करने के साथ ही उनका मानदेय दोगुना करने की मांग की है। गांव के विकास में भी प्रधानों की भूमिका अहम होती है।