April 29, 2024

बागेश्वर में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

बागेश्वर ( आखरी आँख समाचार )  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पादित किये जाने हेतु जनपद के अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट/सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है नियुक्त किये गये मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान स्थलों का सत्यापन कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। प्रभागीय वनाधिकारी आर0के0सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट वार्ड संख्या 01 से 06 तक तथा राजेन्द्र प्रसाद अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर, एन0के0जौन अधि0अभि0सिंचार्इ को सैक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है। जो वार्ड संख्या 01 बिलौनासेरा, 02 नारायणदेव, 03 ज्वालादेवी, 04 श्री सैम मन्दिर, 05 बागनाथ, 06 ठाकुरद्वारा वार्ड के मतदान स्थलों में 01 राजकीय प्रा0पाठशाला बिलौना नवीन पूर्वी, 02 राजकीय प्रा0पाठशाला नवीन बिलौना पश्चिमी, 03 जिला उद्यान केन्द्र पूर्वी, 04 जिला उद्यान केन्द्र पश्चिमी, 05 जिला पूर्ति कार्यालय बागेश्वर पूर्वी, 06 जिला पूर्ति कार्यालय बागेश्वर पश्चिमी, 07 रा0आ0प्रा0वि0प्रथम बागेश्वर, 08 जिला पंचायत डॉक बंगला बागेश्वर पूर्वी, 09 जिला पंचायत डाक बंगला पश्चिमी, 10 रा0पौ0सभागार बागेश्वर पूर्वी, 11 रा0पौ0सभागार बागेश्वर पश्चिमी के मतदान स्थलों के सत्यापन का कार्य करेंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र ंिसंह रावत जोनल मजिस्ट्रेट व मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर विजय प्रकाश मौर्य, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0आर0धनक्कड़ को सैक्टर मजिस्ट्रेट पर तैनात किया गया है जो वार्ड संख्या 07 कठायतबाड़ा, 08 मण्डलसेरा उत्तर, 09 मण्डलसेरा दक्षिण, 10 मॉ चण्डिका, 11 वैणीमाधव वार्ड के मतदान स्थल 12 रा0स्ना0महाविद्यालय बागेश्वर पूर्वी, 13 रा0स्ना0महाविद्यालय बागेश्वर पश्चिमी, 14 रा0इ0का0मण्डलसेरा पूर्वी, 15 रा0इ0का0मण्डलसेरा पश्चिमी, 16 पुराना सी0एम0ओ0 कार्यालय मण्डलसेरा पूर्वी, 17 पुराना सी0एम0ओ0 कार्यालय मण्डलसेरा पश्चिमी, 18 पुराना सी0एम0ओ0 कार्यालय मण्डलसेरा उत्तरी, 19 जिला पंचायत परिसर बागेश्वर उत्तरी, 20 जिला पंचायत परिसर बागेश्वर दक्षिण, 21 रा0इ0का0बागेश्वर पूर्वी, 22 रा0इ0का0बागेश्वर पश्चिमी के मतदान स्थलों का सत्यापन का कार्य करेंगे।
नगरपंचायत कपकोट के लिए अधीक्षण अभियन्ता कपकोट पी0एस0बृजवाल को जोनल मजिस्ट्रेट व अधि0अभि0लोनिवि कपकोट संजय पाण्डेय व अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ कपकोट पंकज कुमार को सैक्टर मजिस्ट्रेट हेतु नियुक्त किया गया है। ये नगरपंचायत कपकोट के वार्ड संख्या 01 मण्डलखेत, 02 कपकोट बाजार, 03 शिवालय, 04 भराड़ी, 05 ऐठाण, 06 पालीडुंगरा, 07 खीरगंगा वार्डों के मतदान केन्द्र 01 तहसील सभागार कपकोट, 02 लो0नि0विश्राम गृह कपकोट, 03 प्रा0वि0कपकोट, 04 रा0प्रा0पाठशाला बमसेरा, 05 प्रा0पाठशाला ऐठाण, 06 राजस्व निरीक्षक चौकी कपकोट, 07 प्रा0विद्यालय भयूॅ के मतदान केन्द्रों का सत्यापन का कार्य करेंगे। स्थानीय नगरपालिका परिसर बागेश्वर/कपकोट के निकाय चुनावों हेतु अधि0अभि0एडीबी चतुरलाल, सहायक निदेशक दुग्ध विकास विभाग निर्भय नारायण सिंह एवं प्रभागीय लौगिग प्रबन्धक वनविभाग बागेश्वर को सैक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित नियुक्त किया गया है।
नियुक्त किये गये जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि 18 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को मतदान से एक दिन पूर्व मतदान स्थल तक पहुॅचाने तथा मतदान के पश्चात मतपेटिकाओं को सम्बन्धित नागर निकाय हेतु बनाये हुये स्ट्राग रूम में जमा करवायेंगे। साथ ही उन्हें निर्देश दिये है कि मतदान निर्धारित तिथि को प्रात: 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक किया जायेगा। 20 नवम्बर को बनाये हुए मतगणना केन्द्रों पर प्रात: 08:00 बजे से मतगणना की जायेगी। अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों में बिजली, पानी तथा शौचालय की उपलब्धता से सम्बन्धित सूचना सत्यापन कर 31 अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।