ग्रामीण खिलाड़ियों को चैम्पियन बनाने की कवायद, मिलेगा 10 दिन का आवासीय प्रशिक्षण
बागेश्वर । ( आखरी आँख समाचार ) जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के अनुपालन में व खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय बागेश्वर द्वारा जनपद बागेश्वर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के उद्देश्य से खेल प्रतिभा खोज के माध्यन से चयनित कर खेल विभाग द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कालेज, स्पोर्ट्स हास्टल, भारतीय खेल प्राधिकरण के खेल सेन्टर, आर्मी खेल ब्वायज कम्पन्नी आदि हेतु जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों को तैयार करने की तैयार की गर्इ है।
जिसमें शिक्षा विभाग के समन्वय से 23 व 24 अक्टूबर 2018 को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय रैली जूनियर व माध्यमिक वर्ग से 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 1500 मी0, 3000 मी0 व लम्बी कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर खेल विभाग द्वारा लगभग 50 खिलाड़ियों का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जायेगा, जिसमें सभी खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर में स्पोर्ट्स कालेज व आवासीय खेल छात्रावासों व अन्य स्थलों पर प्रारम्भिक व अन्तिम चयन प्रक्रिया में होने वाले टैस्टों का प्रशिक्षण दिया जायेगा, साथ ही बालक में यह भी देखा जायेगा कि किस खेल में बालक भविष्य में अच्छा निकल सकता है जिसकों बालक की रूचि के अनुसार उस खेल का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जिसमें जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ी चयनित हो कर स्पोटर््स कालेज व खेल आवासीय छात्रावासों में जाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें तथा खेल व पढ़ार्इ कर अपना भविष्य बना सकें, उक्त 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों/भोजन भत्ता/अनुसांगिक व्यय/आवास भत्ता/पुरस्कार आदि विभागीय मानकों के अनुसार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने जनपद के इच्छुक प्रतिभावान खिलाड़ियों से खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।