पटाखें बिक्री को लाइसेंस अनिवार्य: उपजिलाधिकारी गरुड़
बागेश्वर । ( आखरी आँख समाचार ) उपजिलाधिकारी गरूड सुन्दर ंिसह ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि दीपावली पर्व के अवसर पर तहसील गरूड क्षेत्रान्तर्गत हल्की आतिशबाजी की बिक्री के लिए जो व्यक्ति/व्यापारी अस्थायी लार्इलेन्स प्राप्त करना चाहता है वह निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर अपना आवेदन पत्र को उपजिलाधिकारी कार्यालय गरूड़ में 30 अक्टूबर, 2018 तक किसी भी कार्यदिवस पर प्रस्तुत कर सकते हैं। 30 अक्टूबर, 2018 के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नही होगें। दीपावली पर्व पर हल्की आतिशबाजी की बिक्री प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये नियत सुरक्षित स्थान में ही आतिशबाजी हेतु सामग्री बिक्री की जा सकेगी। इच्छुक व्यापारीगण अस्थार्इ अनुज्ञापन चाहने हेतु 30 अक्टूबर तक तहसील में आवेदन कर सकते है।
