December 4, 2024

शहर में घूमता बाघ सी सी टीवी में कैद,गाँव हुए राम भरोसे

बागेश्वर ( आखरी आँख समाचार )  बागेश्वर नगर  को तेंदुए के आतंक से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। नगर और आसपास के गांवों में आये दिन तेंदुआ धमक रहा है। बीती रात करीब 11 बजे तेंदुआ नगर के बीचोंबीच धमक गया। बागनाथ मंदिर के समीप और सामने की गलियों में वह देर तक चहलकदमी करता रहा। जिसकी कुछ तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कभी वह बाजार की गलियों में घूमता रहा तो कभी आवारा जानवरों के पीछे भागता दिखा। सरेशाम तेंदुए के बीच बाजार में धमकने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। वहीं विभाग के प्रति भी लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।

नगरवासियों का मानना है कि नगर सहित आसपास के क्षेत्र में करीब एक दर्जन गुलदारों का झुंड मौजूद है। जो समम-समय पर नगर में धमक जाते हैं। उनका कहना है कि प्रशासन और वन विभाग एक गुलदार को मारकर आराम से बैठा है, जबकि नगर के लोगों पर अभी तक खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर में ही जब लोगों की जान सुरक्षित नहीं रहेगी तो विभाग गांवों में लोगों की गुलदार से कितनी सुरक्षा कर पाएगा ये सोचने वाली बात है।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों का कहना है कि वह दिन अब ज्यादा दूर नही जब सरेआम दिन में भी आजकल के बन्दरों की तरह हमारे खेतों में बाघों के  झुंड निर्विघ्न विचरण करते नजर आयेंगे ।