उत्तरकाशी में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरा महकमा सतर्क ,
-जिला अस्पताल में ओपीडी एक सप्ताह के लिए बंद
उत्तरकाशी। जिले में कोरोना वायरस के पहले मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला अस्पताल हाई अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य महकमे व प्रशासन को मिली तो पूरा महकमा सतर्क हो गया। जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों व अस्पताल की आपातकालीन सेवा कक्ष को महिला अस्पताल में शिट कर दिया। वहीं एक सप्ताह तक जिला अस्पताल की ओपीडी को भी बंद कर दिया। उत्तरकाशी जिले में शनिवार देर रात को एक 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक अपने तीन साथियों के साथ गत चार मई को गुजरात के सूरत से चलकर सात मई दोपहर को बाइक से उत्तरकाशी पहुंचा था। शनिवार देर रात को युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हाई अलर्ट मोड में आये जिला अस्पताल की ओपीडी रविवार को पूरी तरह बंद रही । अस्पताल में आने वाले मरीजों को इमरजेंसी में देखा गया। इसके साथ ही सीएमएस ने सुबह ही पूरे अस्पताल को सेनेटाइज करवाया व सोडियम हाइपो क्लोराइड के एक प्रतिशत विलयन से दरवाजों, रेलिंग व फर्श पर पोंछा लगवाया। इसके बाद आईसोलेशन वार्ड परिसर को रेड जोन घोषित कर दिया। वहीं पास स्थित मरीजों के वार्ड को एहतियात के तौर पर खाली करा और भर्ती मरीजों को महिला अस्पताल में शिट कर दिया। सीएमएस डा.एसडी सकलानी ने बताया कि एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर आसपास के वार्डों के मरीजों के साथ ही इमरजेंसी को महिला अस्पताल में शिट कर दिया गया है। कोरोना से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बाहरी रायों से आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है।