काशीपुर-बाजपुर में अंधड़ ने ली दो की जान
काशीपुर। जिले में रविवार दोपहर अंधड़ ने तीन लोगों की जान ले ली। काशीपुर में सीड प्लांट की दीवार गिरने से श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि बाजपुर में शीशम का पेड़ ढहने से इसके नीचे दबकर युवक की जान चली गयी। उधर, किछा में मकान की दीवार ढहने से महिला की मौत हो गयी। हादसों में चार लोग जमी हो गये। उनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार काशीपुर में पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलडिय़ा निवासी जाकिर हुसैन (45) पुत्र आसिफ हुसैन ग्राम मानपुर पैगा स्थित महिमा राइस मिल में पल्लेदारी करता था। रविवार दोपहर अंधड़ से मिल में टिन शेड की 40 फीट लंबी और 25 फीट ऊंची दीवार ढह गयी। मलबे में दबकर जाकिर की मौत हो गयी, जबकि जाकिर का बेटा मोहसिन (20) और भतीजा आजाद (26) पुत्र साकिब, मिल मालिक का भाई विपिन घायल हो गया। सरकारी अस्पताल से आजाद और मोहसिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।इधर, बाजपुर में हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के पास शीशम का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर ग्राम नमूना निवासी बाबूराम सैनी (45) की मौके पर मौत हो गई। बाबू अपने पीछे दो बेटे व एक बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। परिजनों ने बताया कि बाबू राम सैनी मोटरसाइकिल की एजेंसी में ड्राइविंग का काम करता था। वहीं आंधी की वजह से गांव एनएन टोपा में 13 झोपडिय़ां नष्ट हो गई। गांव बरहैनी में भी झोपडिय़ों के नष्ट होने की सूचना है।
छत पर सूख रहे कपड़े लेने गयी थी महिला
किछा। नानक नगर बंडिया निवासी निंदर कौर (42) पत्नी हरजिंदर सिंह रविवार दोपहर अंधड़ के दौरान छत पर सूख रहे कपड़े लेने गयी थीं। उनके साथ उनकी बेटी लवजीत भी थी। दोनों छत पर पहुंचे, तभी तेज हवाओं से बगल के दोमंजिला मकान की छत उन पर आ गिरी। हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने निंदर कौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि लवजीत को हल्द्वानी रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।