जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने दी ईद की मुबारकबाद
बागेश्वर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सभी जनपदवासियों को र्इद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे देश का हर एक त्यौहार भार्इ चारे एवं एकता का पैगाम देता हैं। उन्होंने र्इद पर्व के पूर्व संध्या पर प्रेषित अपने संदेश में कहा कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों में मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर एक-दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं, र्इद’का त्यौहार भी हम सबको प्यार-मुहब्बत, आपसी भार्इ-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। उन्होंने कहा के मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समाज में समरसता और भार्इ-चारे की भावना को और मजबूत करेगा। उन्होंने सभी लोंगो से भार्इ-चारे के इस त्यौहार पर कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।