December 23, 2024

गजब हाल : कोरोना काल में भी स्वास्थ्य विभाग बजट खर्च करने में रहा पीछे

देहरादून। कोविड-19 जैसे गंभीर हालातों में भी स्वास्थ्य महकमा कोरोना की रोकथाम के लिए मिले बजट को खर्च नहीं कर पा रहा है। हालात ये हैं कि महामारी के लिए दिए गए करोड़ों के बजट में से महकमे ने अधिकतर रकम को सरेंडर कर दिया है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमा कोविड-19 जैसे नाजुक हालातों में भी बजट खर्च को लेकर फिसड्डी साबित हुआ है।
ये स्थिति तब है जब राय कोरोना की दस्तक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से पूरी तरह खाली हाथ था। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए न तो पहाड़ी जनपदों के अस्पताल तैयार थे और न ही मैदानी जनपदों में कोरोना संबंधी समुचित उपकरण मौजूद थे। गनीमत ये रही कि स्वयंसेवी संस्थाओं और आम लोगों के सहयोग से कोरोना की लड़ाई में अस्पताल काफी मजबूत हुए। उधर, केंद्र ने भी राय सरकार की समय से मदद की। साथ ही राय में कोरोना रोकथाम के लिए केंद्र ने सुरक्षा किट व अन्य उपकरण भी भिजवाए लेकिन राय अपने स्तर से खरीददारी नहीं कर पाया। हैरानी की बात यह है कि उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा केंद्र द्वारा दिए गये बजट का 50 फीसदी भी खर्च नहीं कर पाया। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 के रोकथाम के लिए सरकार से 50 करोड़ का बजट दिया गया था। इसमें से स्वास्थ्य विभाग महज 23 करोड़ लगभग खर्च कर पाया। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि मार्च महीना समाप्त होने के चलते बजट को सरेंडर करना पड़ा। हालांकि, इस बजट को स्वास्थ्य विभाग को दिया जा रहा है। यूं तो स्वास्थ्य विभाग और कैबिनेट मंत्री ने फाइनेंशियल ईयर के समाप्त होने और समय कम मिलने का तर्क देकर बजट नहीं खत्म होने के का हवाला दे रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो वार्षिक बजट खर्च में भी महकमा बेहद फिसड्डी ही साबित हुआ है। विभाग ने मौजूदा वर्ष में स्वास्थ्य उपकरण खरीद के लिए मिले बजट का 60 प्रतिशत तक सरेंडर किया है। जिससे यह साबित होता है कि महकमा बजट खर्च को लेकर हमेशा से ही उदासीन रहा है। हालांकि, इसके पीछे भी स्वास्थ्य विभाग महकमे में नई क्रय नीति को वजह बताता रहा, लेकिन पुराना रिकॉर्ड यह साबित करने के लिए काफी है कि महकमा बजट खर्च को लेकर उदासीन है। लाख रुपये ही खर्च कर सका, जबकि विभाग ने 26 करोड़ 73 लाख रुपये सरकार को सरेंडर कर दिए।