December 23, 2024

कोरोना प्रभावित राज्यों से लौटे हजारों प्रवासियों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशना बड़ी चुनौती

देहरादून। नैनीताल में महाराष्ट्र से प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक साथ कई सवाल और चुनातियां खड़ी हो गई हैं। महाराष्ट्र समेत कोरोना प्रभावित रायो से लौटे हजारों प्रवासियों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशना तो सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। क्योंकि हजारों किलोमीटर में सफर के दौरान यह जिन लोगो के सपर्क में आए अब उनके भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
गौरतलब है कि नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव मिले प्रवासी तीन दिन पहले महाराष्ट्र से ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे। वहां से अलग-अलग बसों से उन्हें सबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया। इसमें से 130 नैनीताल गए थे। इन्ही में से 55 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चुनौती अब यह है कि सफर के दौरान और कितने यात्री इनके संपर्क में आए। चिंता सिर्फ यही नही, इन्हें बस में लेकर जाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर से लेकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। अब इन प्रवासियों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाने के लिए पुलिस को तेजी दिखानी होगी, क्योंकि अगर इनके सपर्क में आए लोगों को जल्द ट्रेस नही किया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
हरिद्वार की रिपोर्ट का इंतजार
महाराष्ट्र से आये अधिकांश प्रवासी हरिद्वार में ही रुक गए थे। इनमें से कुछ को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन तो शेष को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। सूत्रों
की माने तो रविवार से लेकर सोमवार तक इनकी रिपोर्ट आ सकती है। नैनीताल की रिपोर्ट को आधार माना जाए तो हरिद्वार में भी स्थिति चुनौती पूर्ण हो सकती है।