June 17, 2024

कपकोट में बैगनार दुर्घटनाग्रस्त, कपकोट पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुचाया अस्पताल

 

बागेश्वर ।  आज  डी0सी0आर0 के माध्यम से थाना कपकोट को सूचना मिली कि शिमलसेरा, कन्यालीकोट के पास वैगनार वाहन संख्याः- DL-3CA-W-9235 अनियंत्रित होकर गिर गई है। सूचना पर *थानाध्यक्ष कपकोट श्री कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आरक्षी देवेन्द्र वर्मा, आरक्षी खुशाल राम व आरक्षी चालक विजय चन्द्र के साथ* वाहन दुर्घटना स्थल शिमलसेरा, कन्यालीकोट पहुंचे। जहां वैगनार रोड से लगभग 100 मीटर नीचे गिरी थी, जिसमें दो व्यक्ति घायल थे। जिस पर कपकोट पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर घायल व्यक्तियों को सावधानी से रोड पर लाया गया एवं घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गया।

घायल व्यक्तियों में नीरज सिंह पुत्र श्री हीरा सिंह निवासी- अनर्सा, कपकोट व तारा सिंह पुत्र श्री नैन सिंह निवासी- ओलिंग, कपकोट हैं।