June 17, 2024

उत्तराखंड में 3 दिन ओलावृष्टि व बिजली चमकने का मौसम विभाग का अलर्ट

बागेश्वर 29 मर्इ, ।  . जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने अवगत कराया हैं कि निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 28, 29 तथा 31 मर्इ, 2020 को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गयी हैं साथ ही उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झक्कड ( 60-70 किमी0/घंटा) चलने की संभावना व्यक्त की गयी हैं। पूर्वानुमान/चेतावनी को देखते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनायें रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाय। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं को तत्काल आदान-प्रदान किया जाय। आपदा प्रबंधन आर्इ0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हार्इ अलर्ट पर रहेंगे। एन0एच0, लो0नि0वि0, पी0एम0जी0एस0वार्इ0, ए0डी0बी0, वल्र्ड बैंक आदि किसी भी मोटर मार्ग्ा के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बनें रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हार्इ  अलर्ट पर रहेंगे। समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना डी0र्इ0ओ0सी0/आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 05963-220197, 220196 टॉल फ्री नंबर 1077 (बी0एस0एन0एल0 उपभोक्ता हेतु) तथा मोबार्इन नंबर- 7536827373, 9634912152, 8859223535 पर तत्काल देना सुनिश्ति करेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी /कर्मचारी के मोबार्इल फोन स्विच ऑफ नही रहेंगा। अधिकारीगण व्यक्तिगत बरसाती, छाता, टॉर्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखते हुए उचित कार्यवाही करेंगे। उक्त अवधि में लोंगो के फसे होने की स्थिति पर खाद्य सामाग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाय। विद्यालयों में सावधानी व सुरक्षा बरती जाय। असामान्य मौसम भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाय। नगर एवं कसबार्इ क्षेत्रों में नालियों एवं कलमटों के अवरोधों को दूर किया जाय।