December 24, 2024

किराने की दुकान में शराब पिलाते पुलिस के हत्थे चढ़ा

बागेश्वर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान क्षेत्र में जारी है। इस बार पुलिस ने किराने की दुकान में बैठाकर लोगों को शराब परोसने वाले दुकानदार को धर दबोचा है। उसके पास से 12 पव्वे देसी शराब के बरामद भी किए हैं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ 60 आबकारी के तहत कार्रवाई कर उसे गिरतार भी कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ गश्त कर रही थी। इस दौरान पंगचौड़ा में भूपेश सिंह माजिला पुत्र किशन सिंह माजिला अपनी किराने की दुकान में बैठाकर लोगों को शराब परोस रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 देसी पव्वे भी बरामद किए गए। दुकान में शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने उसके खिलाफ 60/21 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरतार कर लिया है। पकडऩे वाली टीम में कांस्टेबल प्रकाश सिंह गैढ़ा, जीवन सिंह पांडे तथा अशोक कुमार आदि शामिल थे।